बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के पुलिस ने सोमवार को चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी किए गए विद्युत तार, कटे पोल, दो अवैध चाकू व एक गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ राजू पुत्र तस्ब्बुर निवासी के ब्लाक की झुग्गी कस्बा व थाना सीलमपुर दिल्ली, यामीन पुत्र करीम निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, अजीत कुमार राय पुत्र वीरकान्त राय निवासी प्रताप नगर 115 एफ थाना छावनी पटियाला पंजाब व संजय सिंह पुत्र वासूदेव सिंह निवासी भेसरोली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर 04 शातिर चोरो को चोरी किये हुए सामान के सात गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से पकड़ी गाड़ी को सीज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके द्वारा 19 जुलाई 2025 थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिटोली व खगुआवास के जंगल मे लगे पोलों से विद्युत तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं – 704/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 711/25 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
चोरी के विद्युत तार, कटे पोल व एक गाड़ी समेत चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES