बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र में दिल्ली निवासी महबूब ने गांव असिफाबाद चंदपुरा के चार लोगों पर हरे पेड़ काटने का गंभीर आरोप लगाया है। महबूब का कहना है कि उसने करीब पांच वर्ष पूर्व गांव असिफाबाद चंदपुरा में 9 बीघा जमीन खरीदी थी, जिस पर आम के दर्जनों हरे पेड़ खड़े थे। आरोप है कि गांव निवासी आरिफ, अफजाल, अबरार और इश्तहार ने बिना अनुमति के उसकी जमीन पर खड़े पेड़ों को काट लिया। इस पर पीड़ित महबूब ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी की जमीन से हरे आम के पेड़ काटे, चार ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES