बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के दानपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक चार वर्षीय मासूम आदित्य घर में बेड पर खेलते समय अचानक फिसलकर नीचे गिर गया था। गिरने के बाद उसे परिजन आनन-फानन में डिबाई के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घर लौटने के कुछ घंटे बाद ही आदित्य की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले जाने की तैयारी में ही थे कि उसकी सांसें थम गईं। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, आदित्य परिवार का इकलौता बेटा था। पिता शेखर की चार बेटियां हैं और उन्होंने करीब चार साल पहले आदित्य को अपनी साली से गोद लिया था। परिवार अपने इस लाड़ले बेटे की परवरिश बड़े प्यार से कर रहा था, लेकिन अचानक हुई मासूम आदित्य की मौत ने सबको तोड़कर रख दिया। आदित्य की मौत से गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और हर कोई परिजनों की हिम्मत जुटाने में लगा हुआ है।
खेलते-खेलते फिसला मासूम चार वर्षीय आदित्य हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
RELATED ARTICLES




