बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू की पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 2.35 लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना पहासू में पशु व्यापारियों ने शिकायत देते हुए बताया था कि 15 फरवरी 2025 को वह गाड़ी से अपने दो साथियों के साथ जुनावई पशु पैठ दिल्ली जा रहे थे जैसे ही वह गांव भैय्यापुर के पास पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि अलीगढ़ जेल में उसकी मुलाकात कस्बा पहासू के एक व्यक्ति से हुई थी। उसे व्यक्ति ने कहा था कि जेल से छूटने के बाद मुझे मिलना मैं तुझे अच्छा काम बताऊंगा। पिछले कुछ समय से मुझे रुपए की सख्त जरूरत थी और मैं करीब एक माह से कस्बा पहासू में अपने ममेरे भाई के पास रह रहा था। यहीं से मैंने जेल में मिले उसे व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने मुझे बताया कि उसके पड़ोसी नदीम व उसका भाई फरहीम पशुओं का व्यापार करते हैं। जो पशु पैठ में मोटी रकम लेकर जाते हैं। वह उनकी सूचना उसे दे देगा। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 15 फरवरी 2025 को थाना पहासू क्षेत्र के अंतर्गत गांव भैय्यापुर बम्बे के पहले आम के बाग के पास नदीम की गाड़ी रुकवाकर रुपए लूटकर वहां से फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम देहात ने आरोपी आमिर को दिल्ली में औखला मंडी के पास से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से पुलिस को 2.35 लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल, एक लाल रंग की कैन, एक पिस्टल 32 बोर मय चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी आमिर पुत्र हबीब निवासी मौ. शेखवाड़ा कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।