बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को टप्पेबाजी की घटना में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को एक जोड़ी कुंडल, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आपको बता दें कि 16 फरवरी 2025 को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव लखावटी शिकारपुर रोड पर एक महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर कुछ दूर ले जाकर उसे उतार दिया था तथा उसके कुंडल बहकावे में लेकर वहां से फरार हो गया था जिसके संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 60/25 धारा 318(2)/351(2) बीएनएस पंजीकृत है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने शिकारपुर रोड पर लखावटी बम्बे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पकड़ा गया आरोपी रामवीर पुत्र विजय वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि मंदिर के पास लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर बुलंदशहर है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।