बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोग जगह-जगह जाकर एटीएम के पास खड़े होकर एटीएम पर रुपए निकालने आए लोगों से धोखाधड़ी करके उनके एटीएम बदलकर रुपए निकाल लेते है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा 18 सितंबर 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक एटीएम गुलावठी में धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति का एटीएम बदलने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुकदमा पंजीकृत है तथा 19 अगस्त 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्र के अंतर्गत एक्सिस बैंक एटीएम सैदपुर रोड गुलावठी में धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुकदमा पंजीकृत है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित पुत्र कुशलपाल निवासी गांव दूधली थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर, अनिल पुत्र विजयपाल निवासी गांव आलमगीरपुर मरुआ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर तथा श्रवण कुमार पुत्र तेल्लू निवासी गांव आलमगीरपुर मरुआ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर गांव भमरा वाले रास्ते के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी अमित पर उत्तराखंड, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, मुजफ्फरनगर v बुलंदशहर समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी अनिल पर जनपद बुलंदशहर में तीन मुकदमे दर्ज हैं तथा आरोपी श्रवण पर जनपद बुलंदशहर, हरियाणा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर व मुरादाबाद समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एटीएम बदलकर लोगों के रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन को भेजा जेल
RELATED ARTICLES