बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश बलराम का शव रविवार को परिजनों द्वारा उसके पैतृक बुलंदशहर जिले के कस्बे जहांगीराबाद लाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए। इसी बीच भीड़ में से कुछ युवकों ने अचानक नारेबाज़ी शुरू कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वीडियो में नारेबाज़ी कर रहे युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
गाजियाबाद: एनकाउंटर में ढेर 50 हज़ार का इनामी बलराम, अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाज़ी का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES