बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर से चोरी की गई बाइक को जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की पुलिस ने बरामद किया है जिसके बाद पुलिस ने आजाद निवासी गंगावास, पहाड़ा, जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एसीपी ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक बाइक पर आता दिखा जिसे पुलिस ने रोका और उससे पूछताछ की। जब उससे बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। जांच करने पर पता चला कि दूसरी बाइक की नंबर प्लेट उसने बाइक पर लगा रखी है। जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि 2023 में एक बाइक बैंक से कर्ज लेकर निकाली थी जिसकी किस्त नहीं चुकाने पर फाइनेंसर बाइक को खींच कर ले गए। आरोपी ने उस बाइक की नंबर प्लेट जहांगीराबाद से चोरी की गई बाइक पर लगा ली और चलाने लगा। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
बुलंदशहर से चोरी की गई बाइक को गाजियाबाद पुलिस ने किया बरामद
RELATED ARTICLES