बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव जश्नवली के पास ततारपुर खेड़ा रोड पर बुधवार की दोपहर एक जेसीबी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल युवक बुलंदशहर नगर जिले के गांव जश्नवली में अपने रिश्तेदार के यहां आया था और बुधवार को अपने घर जिला गाजियाबाद के विजयनगर जा रहा था जैसे ही युवक अपनी बाइक से ततारपुर खेड़ा रोड पर पहुंचा तो जेसीबी मशीन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
गाजियाबाद निवासी युवक को बुलंदशहर में जेसीबी ने मारी टक्कर
RELATED ARTICLES