बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में पशुपालन विभाग की ओर से पिछले दिनों लिए गए घोड़ों के रक्त के नमूने हिसार जिले में भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है। जांच रिपोर्ट में तीन घोड़ो में ग्लैंडर्स फारसी (त्वचा और श्वसन रोग) के लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद लैब की ओर से पाए गए लक्षण की पुष्टि करने के लिए एक बार फिर से नमूने मांगे गए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से हर माह गधे- घोड़े के नमूने लेकर जांच के लिए जिला हिसार में स्थित लैब में भेजे जाते हैं।
आपको बता दें कि सदर ब्लॉक क्षेत्र के गांव हरतौली निवासी नेमपाल सिंह व ऊंचागांव क्षेत्र के भड़काऊं निवासी छंगू व दीपक के तीन घोड़ों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। लैब से मिली इनकी रिपोर्ट में अवगत कराया गया है कि घोड़ों में ग्लैंडर्स फारसी के लक्षण है। इस पर तीनों घोड़ों को अलग रखवाया गया है। बताया कि यह जांच रिपोर्ट अभी संदिग्ध भी मानी जा रही है। हिसार लैब द्वारा दोबारा इन घोड़ों का नमूना मंगवाया है। रक्त का सैंपल लेकर भेजा जा रहा है और इसकी जांच के बाद ही ग्लैंडर्स फारसी की पूरी तरह पुष्टि होगी। बताया कि यह बीमारी पशुओं से मनुष्य में बहुत जल्द फैलती है। इसके लिए काफी सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में गधे व घोड़े रखने वालों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उनका विभाग की ओर से सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें भी जांच के लिए लैब भेजा जाए।
तीन घोड़ों में पाया गया ग्लैंडर्स फारसी, दोबारा मांगे गए जांच के लिए नमूने
RELATED ARTICLES