बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला जमाईपुरा कालिया मंदिर के पास एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मोहल्ला जमाईपुरा कालिया मंदिर के पास गुलफाम नामक व्यक्ति का मकान है। वह तमिलनाडु में रहकर नौकरी करते हैं। हाल ही में वह छुट्टियों के चलते अपने परिवार को साथ लेकर तमिलनाडु चले गए थे। उनके रिश्तेदार सादिक ने बताया कि रविवार की सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार सादिक घटनास्थल पर पहुंचे और ताला टूटा देखा। इसके बाद वह अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। मकान से सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान गायब मिले। उन्होंने तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा किया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खांगलने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बंद पड़े मकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व कीमती सामान चोरी
RELATED ARTICLES