बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बीटा में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि गांव बीटा के रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र श्यौनाथ सिंह त्यागी ने बताया कि परिजन नोएडा अस्पताल में गए हुए थे। परिवार के सदस्य घर के बाहर बने कमरे में सो रहे थे। मौका पाकर अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी एक अलमारी में रखा गले का सेट, तीन जोड़ी कानों के कुंडल, तीन अंगूठी, एक चैन व चांदी के 11 पायल व बिछुआ तथा दूसरे कमरे में दूसरी अलमारी में रखे सोने का गले का सेट, दो कंगन, दो अंगूठी, एक चैन व पायल चोरी कर ली। सुबह होने पर परिजनों को घर में हुई चोरी का पता चला जिसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।