बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिरोधन रोड पर गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि मामला गुरुवार की देर रात का है जब सिकंदराबाद की एसडीएम कॉलोनी निवासी प्रियांशु अपने साथी इमरान के साथ सिरोधन रोड पर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका साथी इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गोरखपुर निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु द्विवेदी पुत्र जितेंद्र द्विवेदी बीटेक का छात्र था उसके पिता सिकंदराबाद में किसी निजी कंपनी में कार्य करते थे, लेकिन कुछ माह पहले पिता का ट्रांसफर कोलकाता हो गया था। प्रियांशु सिकंदराबाद की एसडीएम कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से गोरखपुर निवासी बीटेक छात्र की हुई मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES