बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक अभिसूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों की पहचान साजिद पुत्र सलीम निवासी स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी पश्चिम दिल्ली। हाल पता ओखला विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी थाना गुलावठी पर पंजीकृत मुअसं- 496/22 धारा 498ए, 323,504,354क, 307 भादवि व डीपी एक्ट में वर्ष-2022 से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
गुलावठी: दस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES