बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ठगों ने एटीएम पर मदद के नाम पर एक व्यक्ति को चूना लगा दिया। ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित को बैंक से मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई।
आपको बता दें कि गांव विलायतनगर निवासी श्यौराज सिंह ने बताया कि वह एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे। कई बार प्रयास करने पर भी रुपये नहीं निकले। तभी पास खड़ा एक युवक मदद के बहाने आगे आया। उसने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान आरोपी ने श्यौराज का डेबिट कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड पकड़ा दिया। श्यौराज जब घर पहुंचे तो कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर रुपए निकलने के मैसेज आने लगे। खाते से कुल 40 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि ठगी की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
गुलावठी: मदद के नाम पर ठगों ने बदला डेबिट कार्ड, खाते से उड़ाए 40 हजार
RELATED ARTICLES