बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र की धौलाना रोड पर बुधवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृश्यता मामला दुर्घटना के कारण मौत होना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब धौलाना रोड पर लोगों ने एक बुजुर्ग का शव देखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान 65 वर्षीय भंवर सिंह निवासी गुलावठी थाना क्षेत्र के रूप में की। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।