बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वाले उत्पीड़न करने लगे। साथ ही उन्होंने विवाहिता को जान से मारने की कोशिश भी की। इसके बाद पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत देते हुए पति समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवासी दहेज में कार और दस लाख रुपए की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार, कई बार मायके पक्ष के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की भी कोशिश की जिसके बाद पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले में शिकायत दी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।