बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस की मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान ऑटो चालक से मुठभेड़ हो गई। ऑटो चालक से हुई मुठभेड़ में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ऑटो की तलाशी ली तो उसमें से शारदा नाम की एक महिला का थैला बरामद हुआ। यह वही महिला है जिसका शव हाल ही में दिल्ली रोड पर स्थित सिनेमा हॉल के पीछे खाली पड़े प्लॉट में मिला था। एनकाउंटर के दौरान ऑटो चालक आमिर पुत्र समीम निवासी कस्बा में थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर से की गई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा कर दिया कि उसने लूट के इरादे से महिला की गला दबाकर हत्या की थी और शव प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार कराने के पश्चात जेल भेज दिया है।
चेकिंग के दौरान आरोपी ने नहीं रोका था ऑटो:
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस मंगलवार की रात आम दिनों की तरह अच्छेजा गांव में पीर के पास चैकिंग कर रही थी। तभी उसने एक ऑटो को आते हुए देखा जब पुलिस ने ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया तो ऑटो चालक ने ऑटो नहीं रोका और बदनौली गांव की ओर जंगल में ऑटो लेकर भागा। जब पुलिस ने ऑटो चालक का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने ऑटो चालक को मुंहतोड़ जवाब दिया और ऑटो चालक आमिर पुत्र मोहम्मद समीम निवासी कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। ऑटो चालक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी में अस्पताल के लिए भर्ती कराया।
ऑटो से बरामद हुआ थैला:
पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली तो उसमें एक थैला बरामद हुआ। थैले में एक महिला का आधार कार्ड था। यह आधार कार्ड शारदा निवासी गांव चमरी हापुड़ का था जिसकी आरोपी ने दो अप्रैल को लूट के इरादे से गला दबाकर हत्या कर उसका शव प्लॉट में फेंक दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने ऑटो, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।