बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हापुड़ जिले में चिकित्सकों के एक दल ने बुलंदशहर जनपद के एक 40 वर्षीय नशेड़ी के पेट से ऑपरेशन करके 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश, दो नुकिले पेन निकले है। नशेड़ी के पेट में यह सब देखकर चिकित्सकों का दल भी भौचक्का रह गया। यह मामला हापुड़ में स्थित देवनंदिनी हास्पिटल का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के रहने वाले एक युवक सचिन नशे का आदि था। सचिन के परिवारजन सचिन की आदतों से परेशान थे। परिवार ने सचिन को नशा मुक्ति केंद्र बुलंदशहर में भर्ती करा दिया। सचिन परिवार की इन बातों से नाराज था। नशे में गुस्साएं सचिन ने नशा मुक्ति केंद्र पर चम्मच, टूथ ब्रश आदि खाना शुरु कर दिया। जब सचिन के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसे हापुड़ जिले के देव नंदिनी अस्पताल लाया गया। जहां युवक का अल्ट्रासाउंड अन्य चेकअप किया गया तो चिकित्सक सचिन के पेट में यह सब देखकर भौंचक्का रह गए और उन्होंने तुरंत आपरेशन का निर्णय लिया। चिकित्सकों के दल का नेतृत्व देव नंदिनी हॉस्पिटल के चेयरमैन व मशहूर सर्जन डा. श्याम कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में चिकित्सकों के दल ने सचिन का ऑपरेशन किया और 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश व दो नुकीले बॉल पेन निकाले। फिलहाल मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे घर भेज दिया गया है।
हापुड़: बुलंदशहर निवासी के पेट में निकली 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश व दो नुकिले पेन, डॉक्टर रह गए हैरान
RELATED ARTICLES