बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): चोरों ने एक सर्राफ को अपना निशाना बनाया। चोर ने सर्राफ का बैग काट कर एक लाख रुपए चोरी कर लिए। इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़ लिया और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई लेकिन संदिग्ध भी सर्राफ को धक्का देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सर्राफ ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी नितिन वर्मा ने बताया कि मंगलवार को वह बुलंदशहर से रोडवेज बस में सवार होकर किसी काम से हापुड़ आ रहे थे। दोपहर को बस हापुड़ तहसील चौपला के पास पहुंची। इस दौरान बस से उतरते समय चोरों ने उनका बैग काटकर एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। शोर मचाने पर लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया लेकिन वह हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है।
हापुड़: बुलंदशहर के सर्राफ को चोरों ने बनाया निशाना, बैग काटकर 1 लाख चुराए
RELATED ARTICLES