बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात नगर हाईवे स्थित एक हार्डवेयर की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और ताले तोड़कर करीब दो कुंतल पीतल के हार्डवेयर पार्ट्स, करीब 15 हजार रुपये नकद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि नगर हाईवे पर शुभम इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के नाम से शुभम पुत्र राजीव मांगलिक की दुकान है। रोज की तरह वह शुक्रवार की रात को भी दुकान का ताला लगाकर घर चला गया। शनिवार सुबह जब शुभम मांगलिक अपनी दुकान पर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान में सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से करीब 15 हजार रुपए नकद और दो कुंतल पीतल के हार्डवेयर पार्ट्स गायब थे। तुरंत ही उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।