बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): हरियाणा के नूंह में दो बदमाश शुक्रवार की सुबह एक ज्वेलरी शॉप में घुसे और ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि ज्वेलर्स कारोबारी ने दूसरे बदमाश को दबोच लिया। लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई की जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में बदमाश ने खुद को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का निवासी बताया है।
आपको बता दें कि पुन्हाना के पंजाबी कॉलोनी स्थित ज्वेलर्स कारोबारी शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान में बैठा हुआ था तभी दो बदमाश उसकी दुकान में आए। एक बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था तथा दूसरे ने मास्क लगाए हुआ था। दोनों बदमाशों ने आकर चांदी की अंगूठी मांगी। इसके बाद दुकानदार को दोनों पर शक हुआ और दुकानदार ने अंगूठी दिखाने से मना कर दिया जिसके बाद एक युवक ने बैग में से कट्टा निकला और गोली चलाने का प्रयास किया तभी ज्वेलर्स कारोबारी खड़ा हुआ और एक युवक को अपने कब्जे में ले लिया। बदमाशों ने कट्टे की बट से दुकानदार के सर पर वार भी किया जिससे वह लहूलुहान हो गया, लेकिन ज्वेलर्स कारोबारी ने बदमाश को नहीं छोड़ा। एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर बाइक लेकर भाग गया तथा दूसरे बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई की। पुन्हाना शहर थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बुलंदशहर जिले का रहने वाला है। दूसरा साथी से उसकी मुलाकात आठ माह पहले जेल में हुई थी। अब तक ये बदमाश फरीदाबाद, पलवल और हथीन में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पीड़ित ज्वेलर्स कारोबारी के सिर में साथ टांके आए हैं। ज्वेलर्स कारोबारी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इधर-उधर दबिश दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा: बुलंदशहर निवासी लूटेरे को दुकानदार ने जमकर सबक सिखाया
RELATED ARTICLES