बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव लखावटी में गंगनहर का कटाव के कारण नहर का पानी बेकाबू होकर खेतों में भर गया है, जिससे आसपास के गांवों की हजारों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि नहर का पानी गांव के श्मशान घाट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी तक जा पहुंचा है। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों की मदद से कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
गंगनहर में भारी कटाव से तबाही, हजारों बीघा फसल जलमग्न
RELATED ARTICLES