बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में गुरुवार की रात सिकंदराबाद हाईवे पर बिलसुरी चौकी के समीप गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। बस के साथ-साथ बराबर में चल रही एक अन्य गाड़ी भी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। बस में सवार एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदराबाद हाईवे पर बिलसुरी चौकी के एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान ट्रक भी मौके पर ही पलट गया। हादसे के बाद एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिकंदराबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक में जबरदस्त टक्कर व एक की मौत, दस घायल
RELATED ARTICLES



