बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद में लखावटी मध्य गंग नहर के ईलना नगर पुल से गांव परवाना तक 100 मीटर की दूरी पर रविवार की शाम 20 फीट पटरी कटने का मामला सामने आया है। पटरी काटने से हजारों बीघा मक्का, ज्वार, धान की फसल जलमग्न हो गई। जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि ईलना और परवाना क्षेत्र में सेह का आतंक है। सेह के बिल से नहर की पटरी कटी है।
आपको बता दें कि लखावटी मध्य गंग नहर के ईलना नगर पुल से 50 मीटर की दूरी पर गांव परवाना की ओर पटरी काटी गई। नहर की पटरी कटने की सूचना पर ग्रामीण मौके ओर पहुँचे जिसके बाद ग्रामीणों ने नहर कटान की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दी। कटान की सूचना मिलते ही औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा और नहर विभाग के के प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। चार्ज जेसीबी मशीन से कटान को रोकने की कार्रवाई की गई।
पटरी कटने से सैकड़ो बीघा फसल पानी में डूबी
RELATED ARTICLES