बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में कबड्डी टूर्नामेंट का बैनर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 1 अक्टूबर को होने वाले टूर्नामेंट के बैनर पर ऊपर की ओर बड़े अक्षरों में “आई लव मोहम्मद” लिखा गया है, जिसने गांव में विवाद की स्थिति खड़ी कर दी है। इस बैनर पर ग्राम प्रधान चांद बाबू सहित स्थानीय युवकों कदीम खान, फैजान खान, सुहैब खान, कैश खान, समरान खान और सूफियान खान की तस्वीरें भी छपी हैं। साथ ही विजेता टीम के लिए 5100 रुपये और उपविजेता टीम के लिए 2100 रुपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।
बैनर पर लिखे गए इस वाक्यांश को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्राम प्रधान चांद बाबू ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह सब विपक्ष की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी प्रधानी चुनाव को देखते हुए उनकी छवि खराब करने और अनावश्यक विवाद खड़ा करने के उद्देश्य से जानबूझकर बैनर पर ऐसा वाक्यांश लिखवाया गया और उनके फोटो के साथ लगाया गया है। गांव में अब यह मामला चर्चा का केंद्र बन चुका है।
कबड्डी टूर्नामेंट के बैनर पर “आई लव मोहम्मद” लिखने से मचा बवाल
RELATED ARTICLES