बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला खत्रीवाड़ा वार्ड नंबर दो के लोग इन दिनों भारी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गली-गली भरे गंदे पानी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में बने अवैध पुलियों के कारण नालों की सफाई बंद पड़ी है, क्योंकि जेसीबी मशीन अंदर तक पहुंच ही नहीं पा रही। परिणामस्वरूप नाली का गंदा पानी सीधे गलियों में बह रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने कई बार पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायतें दीं, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मौहल्ला खत्रीवाड़ा वार्ड-2 में अवैध पुलिया से गली में हो रहा जलभराव
RELATED ARTICLES




