बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में मामूली किराना दुकान संचालक के नाम पर आयकर विभाग ने एक अरब 41 करोड़ 28 लाख 47 हजार रुपए का नोटिस भेजा है। आयकर विभाग का नोटिस पाकर दुकानदार सुधीर गुप्ता और उसका परिवार गहरे सदमे में है। मामले में दुकानदार संचालक ने पुलिस को बताया कि उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया है। पीड़ित ने शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि सुधीर गुप्ता किराने एक की एक छोटी सी दुकान का संचालन करते हैं जिन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने उन्हें एक अरब 41 करोड़ 28 लाख 47 हजार रुपए का नोटिस थमाया है। पीड़ित का आरोप है कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल फर्जीवाड़ा किया गया। दिल्ली की छह कंपनियों ने उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अरबों का घपला किया जिसकी वजह से आयकर विभाग में उन्हें अरबों रुपए का नोटिस भेज दिया है जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में भी उनके पास एक नोटिस आ चुका है जिसके उन्होंने पहले भी जवाब दिया था। उन्होंने मामले से एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।