बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा और बाइक सवार युवक के बीच हुए तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक चेकिंग के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से बहस करता नजर आ रहा है। बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर हॉट टॉक की स्थिति बन गई। बता दें कि ट्रैफिक नियमों की जांच के दौरान महिला दरोगा ने एक युवक को रोका। आरोप है कि युवक बिना हेलमेट और वैध दस्तावेजों के बाइक चला रहा था। जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो युवक ने अपना आपा खो दिया और दरोगा से उलझ पड़ा।
वीडियो में युवक की बदतमीजी साफ तौर पर सुनी जा सकती है, वहीं महिला दरोगा पूरी सख्ती और संयम के साथ उसे नियंत्रित करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए युवक को शांत कराया।
चेकिंग के दौरान महिला दरोगा से अभद्रता, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES