Saturday, August 30, 2025
HomeUncategorizedमदरसा इस्लाम अहमद हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

मदरसा इस्लाम अहमद हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हापुड़ जिले के ग्राम असौड़ा के मदरसा इस्लाम अहमद हायर सेकेंडरी स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर चौधरी ज़ुल्फ़िक़ार अहमद ने की। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर एडवोकेट उम्मीद अली, मोहम्मद रिज़वान, डॉक्टर अबुल कलाम आज़ाद, चौधरी मोहम्मद उमर फारूक साहब मौजूद रहे जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर दुष्यंत त्यागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना शहबाज़ साहब ने किया। कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल में करीब 650 छात्र पढ़ते हैं। 50 छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देश की आजादी के ऊपर अंग्रेजी व हिंदी में स्पीच दी, गीत गए और देशभक्ति के गीतों पर डांस किया। हाथों में तिरंगा लिए छात्र देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौक़े पर गाँव के पूर्व प्रधान चौधरी अब्दुल वहाब, प्रिंसिपल मास्टर दानिश अली, मोहम्मद साकिब, मौलाना अबरार, मास्टर मनोज कुमार, मोहम्मद टलहा, प्रमोद कुमार, अंकित कुमार और अध्यापकगण व ग्रामीण मौजूद रहे। आख़िर में स्कूल के डायरेक्टर चौधरी ज़ुल्फ़िक़ार अहमद ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद के साथ प्रोग्राम का समापन किया।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments