बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले में मांगों को लेकर चार जून को सिंचाई विभाग के कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को नलकूप कार्यालय में हुई। जिसमें समिति संयोजक अमरजीत मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। इस वजह से अब चार जून को सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नगर के मलका पार्क में एकत्रित होकर सभी कर्मचारी डीएम के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजग।
चार को सिंचाई विभाग के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
RELATED ARTICLES