बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव पिपेरा में एक बंद पड़े मकान से युवक की गली-सड़ी लाश जमीन में दबी मिली। मृतक की पहचान गांव निवासी 34 वर्षीय संजय के रूप में हुई है, जो 17 जुलाई से लापता था। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि संजय की गुमशुदगी के बाद परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर स्थित एक बंद मकान से बदबू आ रही है। जब पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मकान के भीतर खुदाई के दौरान एक शव जमीन में गड़ा मिला। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कई दिन पहले की गई है। मृतक संजय का मोबाइल फोन मकान से लगभग 500 मीटर दूर खेत में पड़ा मिला था। संजय का शव मिलने के बाद से मकान मालिक फरार है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मकान की तलाशी ली, जहां से उन्हें कई अहम सुराग मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जहांगीराबाद: बंद मकान में गड़ी मिली युवक की लाश, जांच जारी
RELATED ARTICLES