बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर में पत्नी द्वारा पति के शराब पीने का विरोध करने पर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गांव किशनपुर में पति ओमकार की शराब पीने की आदत से पत्नी काफी परेशान थी जिसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद होता था, लेकिन तब भी पति ओमकार शराब पीने से बाज नहीं आ रहा था। विवाद के चलते ओमकार ने शनिवार की शाम घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब परिजनों ने शव को फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ओमकार की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जहांगीराबाद: पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने की आत्महत्या
RELATED ARTICLES