बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना तहसील क्षेत्र में जेई द्वारा शराब पीकर दो संविदा विद्युतकर्मियों से अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में संविदा विद्युतकर्मी संजय कुमार व एजाज अहमद ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जेई दिलेराम ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं एसडीओ बुगरासी कृष्णानंद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
शराब पीकर जेई द्वारा विद्युतकर्मियों से मारपीट करने का आरोप
RELATED ARTICLES