बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के गांव बनैल में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए के गहने व सामान चोरी कर फरार हो गए। बृहस्पतिवार को मकान मालिक घर आए तो मकान का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
आपको बता दें कि गांव बनैल के मोहल्ला व्यास निवासी हरिओम शर्मा ने बताया कि फिलहाल वह सूरजपुर नोएडा में रह रहे हैं। गुरुवार को जब हरिओम का बेटा उदित शर्मा गांव में बने अपने घर आया तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर सारा सामान बिखरा देख चोरी होने का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत हरिओम को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही हरिओम मौके पर पहुंचे और देखा की अलमारी में बेड में रखे गहने गायब थे जिसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। जल्दी ही अज्ञात चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बंद मकान का ताला तोड़कर गहने व अन्य सामान चोरी
RELATED ARTICLES