Saturday, August 30, 2025
HomeFeaturedKHURJA NAGAR NEWS || खुर्जा नगर खबरकबड्डी खिलाड़ी की रेबीज का इंजेक्शन न लगवाने से हुई थी मौत:...

कबड्डी खिलाड़ी की रेबीज का इंजेक्शन न लगवाने से हुई थी मौत: भाजपा नेत्री ने परिवार को दिया 50 हजार का चेक


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाने से मृत्यु हो गई थी। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। समाजसेवी एडवोकेट और भाजपा नेत्री रंजना सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और मृतक कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी के पिता को 50 हजार रूपए का चेक दिया। इसके साथ ही परिवार को भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना निवासी कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी को एक महीने पहले कुत्ते के पिल्लै ने काट लिया था। पिल्ले के काटने के बावजूद भी बृजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाई थी जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उनमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे थे। 27 जून को अस्पताल में उनके मौत हो गई थी। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों और अन्य लोगों को रेबीज की वैक्सीन लगाई।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments