बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार का शानदार अवसर आया है। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से परंपरागत कारीगरों और स्वरोजगार में रुचि रखने वाले लोगों को निशुल्क पोपकार्न और पत्तल-दौना मेकिंग मशीनें प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादन को सशक्त बनाना है।
मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने बताया कि इन मशीनों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के बाद पात्र लाभार्थियों का चयन बोर्ड द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा, और चयनित व्यक्तियों की सूची मुख्यालय को भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक ग्रामीण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upkvip.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड देगा निशुल्क पोपकार्न और पत्तल-दौना बनाने की मशीनें, 15 मई तक करें आवेदन
RELATED ARTICLES