बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खेल निदेशालय की ओर से सत्र 2025-26 में राज्य कर्मचारियों के लिए प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता में पूर्व खिलाड़ियों के चयन के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर ट्रायल का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में 17 की जगह अब 18 खेलों में सिविल सर्विसेज खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारिक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को आवास विकास स्थित टांडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल होंगे। पूर्व में टेनिस, वॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एंड बेस्ट फिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट व हॉकी आदि खेलों के खिलाड़ियों को शामिल करने की योजना बनाई गई। अब खो-खों के खिलाड़ी भी मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए चयन किए जाएंगे। ट्रायल में ऑटोनॉमस बाडी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी और शिक्षक भाग नहीं ले सकेंगे।
सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के ट्रायल में खो-खो खिलाड़ी भी कर सकेंगे प्रतिभाग
RELATED ARTICLES