Saturday, August 2, 2025
HomeFeaturedKHURJA NAGAR NEWS || खुर्जा नगर खबरखुर्जा: 13 वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

खुर्जा: 13 वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर पुलिस ने गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्नों वादो में वांछित चल रहे 13 वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र रमेशचन्द्र निवासी मौ० डोरीवाला कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, रंजीत पुत्र झम्मन निवासी ग्राम भकरे थाना मडराक जनपद अलीगढ़, यामीन पुत्र यासीन निवासी ग्राम कबूलपुरा थाना कोतवाली नगर जपनद बदांयू, प्रशान्त पुत्र जगराम सिंह निवासी ग्राम नेहरुपुर चुंगी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, जाकिर पुत्र बली मौहम्मद ग्राम मुण्डाखेडा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, शहजाद पुत्र मौहम्मद आजाद निवासी मौहल्ला सराय मुर्तजा कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, नईम उर्फ निम्मो उर्फ नईमुद्दीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मौहल्ला निवासी मौहल्ला तरीनान व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, संजय पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम अरनिया मंसूरपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, अनवर उर्फ अनवार उर्फ लाडला पुत्र सईद उर्फ रसीद निवासी मौहल्ला कस्यावान कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, योगेश गुप्ता पुत्र नरेन्द्र गुप्ता निवासी विकास नगर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, पवन पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी मौजपुर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर, महेन्द्र पुत्र सोहनपाल निवासी रामगढी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर तथा अख्तर पुत्र अब्दुल्ला निवासी मौ० सराय अल्लो थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments