बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस सेवा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में नवनिर्मित बगराई पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ खुर्जा समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। चौकी शिकारपुर मार्ग स्थित बगराई गांव के रजवाहे के निकट स्थापित की गई है, जिससे अब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित पुलिस कार्रवाई और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। जानकारी के अनुसार, खुर्जा देहात थाने के 10 गांवों को इस चौकी से जोड़ा गया है, जिससे पुलिस की पहुंच अब और भी नजदीक हो गई है। चौकी के निर्माण से क्षेत्र में गश्त, शिकायतों के निस्तारण और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी।
खुर्जा देहात को मिली नई चौकी, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
RELATED ARTICLES




