बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के साथ-साथ खुर्जा पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को भी दबोचा है। पुलिस ने 24000 रुपए नकद, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बादशाह पुत्र नसीर अल्वी निवासी गांव सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर, आरिफ पुत्र आमिर अहमद निवासी गांव सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर, मुन्ना पुत्र नूरी निवासी भगत जी होटल नई बस्ती कस्बा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर तथा सुरेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी निवासी गांव जुलेपुरा दोहली कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बंद मकान में चोरी की घटना का अंजाम देते थे जिनके कब्जे से पुलिस ने चैन, अंगूठी, एक तमंचा, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल, 24 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बादशाह के खिलाफ 26, आरिफ के खिलाफ पांच, मुन्ना के खिलाफ आठ, सुरेश के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज है।