बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने खुर्जा जंक्शन फुट ओवर ब्रिज से 03 शातिर चोरों गिरधान पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी, सोनू पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर, पातीराम उर्फ पतंगा पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 70,784 रुपये नगद, 878 ग्राम सफेद धातु के आभूषण, 01 सब्बल, 02 सरिया व डीवीआर बरामद किये गये। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि वह लोग कूड़ा बीनने का काम करते है और घूम फिर कर ऐसे घर और दुकान को अपना निशाना बनाते है जो काफी समय से बंद पड़े है या उनके पास लोगों का आना-जाना कम हो और रात को मौका पाकर कुम्बल कर व ताला तोडकर चोरी कर लेते है तथा चोरी के सामान को बेचकर रुपये आपस में बांट लेते है। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।
खुर्जा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा
RELATED ARTICLES



