बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के एनएच- 334 पर स्थित अगवाल पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार चाचा भतीजे नीचे गिर गए। करीब 35 फीट नीचे गिरने पर चाचा-भतीजे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना से परिवार में मातम छाया है। शिकारपुर निवासी शाहिद ने बताया कि उसके चाचा 35 वर्षीय जान मोहम्मद निवासी टांडा कोतवाली देहात की स्याना अड्डे पर कन्फेक्शनरी की दुकान है। जान मोहम्मद बुधवार दोपहर को बाइक से खुर्जा के खीरखानी मोहल्ला स्थित अपने ननिहाल जा रहे थे। जान मोहम्मद के साथ उनके 70 वर्षीय चाचा सलीम भी थे। जब वह नेशनल हाईवे पर अगवाल पुल पर पहुंचे तो अज्ञात कारणों से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे पर लगी रेलिंग से टकरा गई। बाइक रेलिंग में अटक गई और चाचा-भतीजे उछलकर 35 फीट नीचे गिर गए जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।