बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के बालका रोड पर अवैध रूप से चल रहे कृष्णा हेल्थ केयर सेंटर पर शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने कृष्णा हेल्थ केयर सेंटर को सील कर दिया।
आपको बता दें कि सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिकायत के आधार पर कार्यवाही की गई। कृष्णा हेल्थ केयर सेंटर पर प्रसव समेत अन्य इलाज अप्रशिक्षित द्वारा किए जा रहे थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कृष्णा हेल्थ केयर पर पहुंचकर पंजीकरण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। हेल्थ केयर सेंटर के स्टाफ इधर-उधर भागने लगे। टीम ने कृष्णा हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को सीएचसी एवं अन्य अस्पतालों में भेजकर क्लीनिक को सील कर दिया गया।
कृष्णा हेल्थ केयर सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील
RELATED ARTICLES