बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव नगला कोठी में शनिवार की सुबह एक मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। शव की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
आपको बता दें कि पुलिस का कहना हैं कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि गांव नगला कोठी में मजदूर विशाल का शव एक कमरे में फंदे से लटका हुआ हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे में मिले शव की पहचान गांव जमालपुर निवासी 35 वर्षीय विशाल उर्फ भूरा एक पॉटरी मजदूर के रुप में हुई हैं। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा हैं।
मजदूर का फंदे से लटका मिला शव
RELATED ARTICLES