बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के पिलखनी–ऊंचागांव मार्ग की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि सड़क की जगह अब गड्ढे ही नजर आते हैं। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से यह तक पता नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां, जिसके चलते आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग अपने गांवों से होकर बुलंदशहर और आस-पास के कस्बों तक आते-जाते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग समस्या से आंखें मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। उन्होंने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
RELATED ARTICLES




