बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्याना क्षेत्र में रविवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दिया है। एसडीएम रवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके से जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है जययात्रा। एसडीएम रवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और सीईओ के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई जययात्रा। टीम ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी से लदे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों कब्जे में ले लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्याना क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, मिट्टी से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
RELATED ARTICLES