बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र में मिलावटी दूध बेचने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दूध डेयरी पर छापा मारा। टीम को भैंसों को लगाए जाने वाले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की 100 एमएल वाली 24 वायल बरामद हुई हैं। बरामद शीशियों पर किसी भी तरह का लेबल तक नहीं था। खाद्य सुरक्षा टीम ने तत्काल मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुलाया, ताकि बरामद इंजेक्शनों की जांच हो सके। डेयरी संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 और ड्रग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर में दूध डेयरी पर बड़ी कार्रवाई, छापे में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की 24 वायल बरामद
RELATED ARTICLES