बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): दहेज उत्पीड़न के मामले में विवाहिता ने ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद के मोहल्ला पक्का बाग निवासी विवाहिता खुशबू ने बताया कि साढ़े चार वर्ष पूर्व उसके भाई ने उसकी शादी अलवर राजस्थान निवासी युवक से की थी। युवती की शादी में उसके भाई ने करीब 21 लाख रूपए खर्च किए थे, लेकिन उसके पति, सास, ससुर और देवर शादी में दिए दहेज से खुश नहीं थे। विवाहिता का आरोप है कि छह अगस्त को ससुराल वासियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, पति समेत चार पर मुकदमा
RELATED ARTICLES