बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक ने फ्लाईओवर पर खड़ी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले से परिजनों का अवगत कराया।
आपको बता दें कि बिलसुरी चौकी प्रभारी का कहना है कि पिकअप वाहन का टायर फटने के कारण चालक ने फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी कर टायर बदलना शुरू कर दिया। इस दौरान बुलंदशहर की ओर से आ रही एक बाइक की खड़ी पिकअप के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस 30 वर्षीय शाहरुख पुत्र मुबीन निवासी वार्ड नंबर 32 नगला शिवाजी जनपद मथुरा के रूप में हुई है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, शाहरूख अपनी बहन को लेने के लिए गौतमबुद्धनगर क्षेत्र के गांव छोलस जा रहा था।
मथुरा निवासी की सड़क हादसे में हुई मौत
RELATED ARTICLES